झांसी। बेटे को मोटरसाइकिल चलाने से मना करना पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ बन कर टूट गया। मोटरसाइकिल चलाने से मना करने से आवेश में आकर छात्र ने अपने मित्रों के सामने ही झांसी-मउरानीपुर मार्ग पर जनपद के बरुआसागर थाना क्षेत्र में नोटघाट पुल से बेतवा नदी में मौत की छलांग लगा दी। गोताखोरों की मदद से छात्र का शव बेतवा से बरामद कर लिया गया है। परिजन उस समय को कोस रहे हैं जब उन्होंने बेटे की जिद को पूरा नहीं किया।
दरअसल, थाना सदर बाजार क्षेत्र के सिमराहा निवासी २१ वर्षीय अमन उर्फ लकी पुत्र राकेश राय बीएससी की छात्र था। ४ अक्टूबर को बाइक चलाने को लेकर परिवार के लोगों ने उसे डांट दिया। जिससे वह इतना नाराज हो गया कि घर से निकल कर सीधा नोटघाट पुल पर पहुंच गया। पुल पर खड़े होकर उसने अपने मित्रों से फोन पर सम्पर्क कर बेतवा नदी में कूद कर आत्महत्या करने की बात की। इस पर उसके मित्र मौके पर पहुंच गये, जब तक वह उसे समझाते तब तक अमन ने नोटघाट पुल से बेतवा में छलांग लगा दी। यह नजारा देख उसके मित्र घबरा गये और छात्र अमन के पिता को फोन कर घटना से अवगत कराया। कुछ समय बाद अमन के पिता राकेश राय व परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोर की मदद से नदी में छात्र की तलाश कराई, परन्तु रात होने के कारण छात्र की खोजबीन नही हो सकी। आज सबेरे छात्र का शव बेतवा नदी से पुलिस ने बरामद किया। अमन की मौत से सिमराहा में सन्नाटा छाया है।