झांसी। उमरे के झांसी स्टेशन पर प्राइम क्लिनिंग सर्विस क पनी के सफाई कर्मियों की वेतन विसंगतियों व सर्विस रूल को लेकर मंगलवार को सुपरवाइजर्स से हुए विवाद व मारपीट प्रकरण में आज नया मोड़ आ गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे से बातचीत कर समझौते की राह बना ली। दरअसल, मारपीट प्रकरण में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जीआरपी थाने में तहरीर दी थी। जीआरपी द्वारा जांच की जा रही थी कि आज दोनों पक्षों में समझौता की कवायद शुरू हो गयी। सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों द्वारा थाने में इस स बन्ध में अ ाी कोई समझौता पत्र नहीं दिया है। समझौता पत्र का मसौदा तैयार किया जा रहा है।
इधर, सफाई कर्मियों द्वारा गत दिवस सहायक श्रमायुक्त केन्द्रीय को दिए गए ज्ञापन पर ाी क पनी के प्रतिनिधियों द्वारा बातचीत का रास्ता निकाला जा रहा है। गौरतलब है कि सहायक श्रमायुक्त केन्द्रीय द्वारा शिकायत पर जांच के लिए क पनी को नोटिस जारी कर २९ नव बर को तलब किया है। इस दौरान शिकायकर्ता कर्मचारियों को ाी बुलाया गया है।