• विदेशी मुद्रा व बाइक भी मिली, महिला सहित पांच शातिर चोर हत्थे चढ़े
    झांसी। जनपद के थाना मऊरानीपुर अंतर्गत 11 नवम्बर को घटित सनसनीखेज लाखों की चोरी प्रकरण का पुलिस ने केवल सफल अनावरण किया, बल्कि चोरी में लिप्त युवती सहित पांच शातिर चोरों को बंदी बना कर चुराये गए लाखों की नगदी, जेवरात, विदेशी मुद्रा, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
    11 नवम्बर को मऊरानीपुर में कुंज बाग बस स्टैण्ड के पास नईबस्ती मोहल्ला निवासी मु0 रईश राईन के घर के ताले तोड़ कर हुई लाखों की नकदी व सोने-चांदी के आभूषण आदि की सनसनीखेज चोरी पुलिस के लिए समस्या बन गयी थी, किन्तु मऊरानीपुर थाना पुलिस ने साहस नहीं छोड़ा और चोरी का खुलासा हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओ.पी. सिंह ने बताया कि 11 नवम्बर को थाना मऊरानीपुर क्षेत्र में हुई चोरी केअनावरण हेतु थाना मऊरानीपुर पुलिस लगातार प्रयासरत थी। इसी दौरान आज प्रभारी निरीक्षक थाना मऊरानीपुर मय हमराह पुलिस बल के साथ वांछितों की तलाश में क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना दी कि रईश राईन के घर हुई चोरी का माल कदीर राईन निवासी नई वस्ती के घर में किराये मे रहने वाला आजाद खान उर्फ पिंटू अपने साथियों के साथ बंटवारा कर रहा है। इस पर पुलिस बल ने छापा मार कर बताए गए मकान के एक कमरे में चार व्यक्ति व एक महिला को माल का बंटवारा करते दबोच लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम जावेद राईन उर्फ मुखिया पुत्र हब्बी उर्फ हबीब राईन निवासी मुहल्ला अलियाई थाना मऊरानीपुर, आजाद खान उर्फ पिंटू पुत्र गुलाब रसूल निवासी ग्राम ब हैरी थाना लहचूरा हाल पता कदीर राईन का किराये का मकान मुहल्ला नई वस्ती कस्वा व थाना मऊरानीपुर, गौरव नायक पुत्र महेश नायक निवासी रेलवेे स्टेशन के सामने मुहल्ला कछियाना कस्वा व थाना मऊरानीपुर, शेर सिंह राजावत पुत्र जालिम सिंह उर्फ बब्लू निवासी भगवती पुरम कालोनी गुरसराय रोड़ कस्वा व थाना मऊरानीपुर, कुरैशा पत्नी आजाद खान उर्फ पिंटू निवासी ग्राम बम्हौरी थाना लहचूरा हाल पता कदीर रईन का किराये का मकान बताया।
    पुलिस ने मौके से बदमाशों के कब्जे से चोरी के 33 लाख 73 हजार नगद के सोने के जेबरात लगभग 600 ग्राम एवं चांदी के जेबरात लगभग 1 किलो 250 ग्राम, सिक्के सफेद धात छोटे बड़े सिक्के बरामद हुए। इसके साथ ही उसी बैग से 15 नोट अमेरिकन डालर कुल 213 डालर नेपाली रुपया 30 रूपया, मलेशिया रिंगट 580 रिंयर ,सऊदी रियाल 50 रियाल ,थाई वाट 60 वाट बरामद हुए। इसके अलावा मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर लिए। एसएसपी ने बताया कि शातिर चोरों को पकडऩे वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी द्वारा 25000 रुपया के पुरस्कार की घोषणा की गयी है।
    पुलिस टीम : शातिर चोरों को गिर तार करने वाली पुलिस टीम में सत्यपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मऊरानीपुर मय टीम निरीक्षक नयन सिंह, उपनिरीक्षक अजय भदौरिया,उपनिरीक्षक कौशल किशोर मिश्रा, पुष्पेन्द्र सिंह, निरीक्षक अश्वनी दीक्षित,हमराह चन्द्रशेखर, अतीक अहमद, आशीष द्विवेदी, दिवाकर तिवारी, नागेन्द्र यादव, अखलेश कुमार,श्रीपाल सिंह, गरिमा शुक्ला, शिखा मिश्रा आदि शामिल रहे।
    राठ व मऊरानीपुर पुलिस के दावों पर प्रश्न चिन्ह
    दरअसल, मऊरानीपुर के रईश राईन के घर हुई चोरी प्रकरण के खुलासा को लेकर प्रश्न चिन्ह लगना शुरू हो गए हैं। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो दो-तीन दिन पूर्व महोबा की राठ पुलिस द्वारा भी इस घटना का पर्दाफाश कर चोरी के माल की बरामदगी व चोरों को पकडऩे का दावा कर खलबली मचा दी थी। इधर, आज झांसी की मऊरानीपुर पुलिस ने भी रईश राईन के घर हुई चोरी का खुलासा कर चोरी की नगदी व आभूषण आदि बरामद कर चोरों को पकडऩे की जानकारी दी। एक ही चोरी के मामले पर राठ व मऊरानीपुर पुलिस के अल-अलग दावे चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, क्योंकि राठ पुलिस व मऊरानीपुर पुलिस के दावों में दर्शाई गई नगदी में काफी भिन्नता है। अब लोगों के मन में यह सवाल खड़ा है कि आखिर सही कौन है।