झांसी। उमरे के झांसी स्टेशन पर झांसी-ललितपुर रेलवे लाइन पर आरआरआई के सामने आज सायं उस समय पैसिंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया जब डिब्बों को मानिकपुर साइडिंग से निकाला जा रहा था। इंजन को पटरी पर रखने तक इस घटना के कारण झांसी से भोपाल जाने वाली गाडिय़ां प्रभावित रहीं।
बताया गया है कि सायं लगभग साढे पांच बजे झांसी-ललितपुर मार्ग पर मानिकपुर साइडिंग पर पैसिंजर ट्रेन का इंजन (जेएचएस/एनसीआर/डब्लू/डीजी/४ डी/ ७०३४०) डिब्बों को ले जा रहा था। इस दौरान अचानक आरआरआई के सामने इंजन के कई पहिए पटरी से उतर गए। इसके कारण अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में सम्बन्धित रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए और दुर्घटनाग्रस्त इंजन को उठाने व रेल मार्ग सुचारू करने की कवायद शुरू हो गयी। सूत्रों की मानें तो इंजन के पटरी से उतरे पहियों को वापस पटरी पर रखने में कई घण्टे लग गए। इसके कारण झांसी से भोपाल की ओर जाने वाली ट्रेनें बाधित रहीं। इंजन के पटरी से उतरने की जांच की जा रही है।