• मण्डल में विशेष अभियान जारी
    झांसी। उमरे के झांसी मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के मार्गदर्शन में ट्रेनों एवं स्टेशनों पर खानपान व्यवस्था में सुधार हेतु रेल प्रशासन लगातार प्रयासरत है। वाणिज्य विभाग व आरपीएफ द्वारा खाने की गुणवत्ता की जांच, बिल नही तो भुगतान नही, कैशलेस खाना बेचने की व्यवस्था के साथ अवैध वेंडर्स की रोकथाम के लिए जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। रेल प्रशासन द्वारा अवैध वेंडर्स के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाए जा रहे हंै। इसके तहत रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में अवैध वेंडर्स की रोकथाम के लिए नियमित रूप से रेल सुरक्षा बल द्वारा औचक निरीक्षण किये जा रहे हैं। इसी क्रम में उरई क्षेत्राधिकार में अक्टूबर माह में स्टेशनों पर तैनात रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ ) एवं विशेष रूप से गठित आरपीएफ टीम द्वारा 25 अवैध वेंडर्स पकड़े गए जबकि अभी तक नवम्बर माह में भी 28 अवैध वेंडर्स पकडे जा चुके है। पकड़े गए अवैध वेण्डर्स के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
    गौरतलब है कि झांसी रेल मंडल में रेल अधिनियम की धारा 144 के तहत माह अक्टूबर 2019 में कुल 234 अवैध वेंडर्स को पकड़ा गया जिनके खिलाफ विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। रेलवे को अवैध वेंडर्स से मुक्त करने के लिए चलाया जा रहा यह अभियान निरंतर जारी है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से खानपान की वस्तुएं अधिकृत वेंडर्स से ही खरीद कर यात्रा के समय होने वाली असुविधाओं से बचने की अपील की है।