झांसी। सड़क किनारे खुले में मीट, मछली का कारोबार करने वालों के विरुद्ध प्रशासन का अभियान रविवार को भी जारी रहा। उप जिलाधिकारी सदर और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने झांसी-बबीना मार्ग पर भेल आरा मशीन, सिमरावारी, हंसारी व राजगढ़ में सड़क किनारे खुले में चल रही अवैध मुर्गा, मछली, मीट की दुकानों पर छापा मारा। उपजिलाधिकारी ने दुकानदारों को नियम कानून का हवाला देते हुए वैध पंजीकरण करा कर नियमानुसार कारोबार करने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने नियमानुसार कारोबार करने के लिए आवश्यक जानकारी दी और चेताया गया कि दुकानें लेकर वैध पंजीकरण करा के ही कारोबार करें अन्यथा अब उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बिना पंजीकरण कराए अवैध कारोबार करने वालों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा, जिसमें 2 लाख रुपए तक के जुर्माने का प्राविधान है। जिस तरह से रोज इस बार लगातार जनपद में सड़क किनारे लगने वाले मीट मुर्गा के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, उससे इन अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।