झांसी। टीवीएस की मोटरसाइकिल में आए दिन की खराबी व एजेंसी द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिए जाने से एक ग्राहक इतना परेशान हो गया कि उसे मोटरसाइकिल से मोह ही समाप्त हो गया और उसने एजेंसी के वर्कशाप के सामने दिन दहाड़े मोटरसाइकिल पर पेट्रोल डाल कर आग के हवाले कर सनसनी फैला दी।
दरअसल, झांसी जनपद के थाना सीपरी बाजार के नंदनपुरा निवासी मनोज बाल्मीक ने लग ाग एक माह पूर्व टीवीएस स्नेह शोरुम से अपाचे मोटरसाइकिल खरीदी थी। मनोज का आरोप है कि जब से उसने बाइक खरीदी है तभी से उसके इंजन में तरह-तरह की आवाजें निकल रहीं थीं साथ ही अगला पहिया भी हिल रहा है। उसने इसकी ंिशकायत शोरूम/एजेंसी में की, लेकिन संचालक ने समस्या का कोई भी हल नहीं निकाला। शुक्रवार को भी वह अपनी परेशानी लेकर वर्कशॉप गया था। वहां शिकायत करने पर उसके साथ वर्कशॉप कर्मचारियों ने अभद्रता की। जिससे वह परेशान हो गया और उसने मजबूर होकर मोटरसाइकिल से पहले पेट्रोल निकाला और फिर उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। वर्कशाप के सामने खड़ी मोटरसाइकिल से आग की लपटें निकलते देख कर वहां अफरा-तफरी मच गई। वर्कशाप के कर्मी ने पाइप से पानी की बौछार कर आग को बुझा दिया, किन्तु तब तक गाड़ी काफी जल चुकी थी। सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गयी। थाने में बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में समझौता हो जाने पर मामला रफा-दफा कर दिया गया।










