-हाइवे पर दिगारा के पास मिला शव, पास खड़ी थी बाइक
झांसी। झांसी-कानपुर हाईवे पर जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम दिगारा में युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर शव को झाडिय़ों में फेंक दिया गया। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जनपद के थाना मोंठ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हरिया निवासी २० वर्षीय संदीप कुशवाहा पुत्र कालका प्रसाद राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त महाविद्यालय में बीए का छात्र था तथा शादी समारोह में फोटोग्राफी का काम करता था। मंगलवार को संदीप घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला, इसके बाद वापस नहीं लौटा। आज सबेरे हाइवे पर दिगारा गांव स्थित तालाब की खाई के समीप एक युवक का रंक्तरंजित शव पड़ा देख कर पुलिस को सूचना दी। युवक के सिर में गम्भीर चोट थी व खून फैला पड़ा था। इससे यह तो साफ था कि उसकी सिर पर पत्थर पटककर हत्या की गई। शव के पास ही मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन पड़ा था। पुलिस ने मौके पर मिली मोटरसाइकिल के क्रमांक नम्बर यूपी ९३एन५३११ व मोबाइल फोन के आधार से मृतक के परिजनों को सूचना दी। जानकारी होने पर परिवार के लोग भी घटना स्थल पर आ गये और मृतक की शिनाख्त संदीप कुशवाह के रूप में की। परिवार के लोग हत्या के कारण या किसी भी रंजिश के बारे में नही बता सके। जांच पड़ताल करने के उपरान्त पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक के चाचा रघुवीर कुशवाहा निवासी ग्राम कुम्हरिया ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ धारा ३०२ के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस जांच कर रही है।