झांसी। उमरे झांसी मंडल के संरक्षा विभाग की संरक्षा नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा झांसी मंडल में अनेक स्थानों पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे आम जनता को रेल संरक्षा सम्बंधित विभिन्न विषयों जैसे कि रेल लाइन पार न करना, एक प्लेटफार्म से दुसरे प्लेटफार्म पर जाते समय हमेशा पैदल पुल का उपयोग करना, पालतू पशुओं को रेल लाइन के किनारे न चराना, गाडी के पायदान पर यात्रा न करना, चलती गाडी में चढने या उतरने का प्रयास न करना, ट्रेन की छत पर यात्रा न करना, ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेन में यात्रा न करना, समपार फाटक पार करते समय रेल नियमों का पालन करना आदि विषयों को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समझाते हुए जागरूक किया गया।
3 दिन चले इस अभियान में बनगआं, बड़ागाँव, ओरछा, बरुआसागर, दतिया, डबरा, कोटरा, बिजौली, रुंद, सिमरवारी, बबीना, तालबेहट के स्कूलों, बाजारों व समपार फाटकों पर नुक्कड़ नाटक किये एवं संरक्षा संबंधी पर्चे वितरित किये। दर्शकों ने इस अभियान में रूची दिखाई तथा रेल नियमो का पालन करने एवं संरक्षा के प्रति सदैव सचेत रहने का प्राण किया। इस अभियान द्वारा लगभग 1500 लोगो को रेल संरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।