झांसी। विद्युत प्रशिक्षण केन्द्र (कर्षण वितरण) झांसी में रजत कुमार सिंह वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (क0वि0) झाँसी के निर्देशन में मैसर्स स्वास्तिक इंजीनियर्स लखनऊ द्वारा रेल परिचालन हेतु उपयोग में आने वाली 25 के0वी0 ओएचई सप्लाई हेतु मण्डल के विभिन्न कर्षण उप केन्द्रों में लगाये गये 21.6/30 एम0वी0ए0 क्षमता के पावर ट्रान्सफार्मरों के टेन-डेल्टा टेस्टिंग के सम्बन्ध में एक सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें मण्डल के विधुत (कर्षण वितरण) विभाग के सुपरवाईजर्स, स्टाफ के साथ-साथ विद्युत (निर्माण) एवं रेल विकास निगम लिमिटेड तथा अन्य मण्डल से आये हुये सुपरवाईजर/स्टाफ भी शामिल हुये।











