• इटावा में तैनात आरोपी दरोगा के खिलाफ डीएम से शिकायत
    झांसी। सोशल मीडिया से पहचान होने के बाद कानून के रखवाले दरोगा ने युवती को प्रेम जाल में फंसा कर कई बार होटल में मुलाकात की और शादी का झांसा देते हुए उसकी अस्मत से खिलवाड़ किया। बाद में शादी करने से इन्कार कर धमकाया।
    जिलाधिकारी को दिये प्रार्थना पत्र में रक्सा निवासी युवती ने बताया कि उसकी सोशल मीडिया पर मुरादाबाद निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा से पहचान हुई। उस समय उक्त दरोगा भीमराव अम्बेडकर टे्रनिक सेन्टर में ट्रेनिंग कर रहा था। ट्रेनिंग के दौरान उक्त दरोगा उससे मिलने के लिए कई बार झांसी आया और प्रेमजाल में फंसा कर उससे चित्रा चौराहा स्थित एक होटल में मुलाकात की। इस दौरान आरोपी दरोगा ने उसे शादी का झांसा दिया और उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाये। इसके बाद शादी करने से इन्कार कर दिया। मौजूदा समय में आरोपी दरोगा की पोस्टिंग इटावा में है। अब शादी करने की कहने पर दरोगा उसे धमका रहा है, दरोगा का कहना है कि उसके रिश्तेदार उच्च पदों पर हैं, उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता।