झांसी। झांसी जिला क्रिकेट संघ की ओर से पं. विश्वनाथ शर्मा स्पोर्ट्स कंपलेक्स मैदान पर स्व. मोहित वर्मा अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए मैच में भूपेंद्र पाल की घातक गेंदबाजी की बदौलत शेरवुड कॉलेज ने आरएनएस वर्ल्ड स्कूल को 10 विकेट से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरएनएस वर्ल्ड की पूरी टीम 64 रनों पर सिमट गई। जिसमें केवल अनमोल सिंह के 10 रन ही दहाई अंक को छू सके जबकि अतिरिक्त रनों की संख्या 22 रन रही। शेरवुड कॉलेज की ओर से भूपेंद्र पाल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर पांच खिलाडयि़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा तुषार ने दो विकेट व सुरेश, अनिकेत व कोहिनूर ने एक-एक विकेट लिया ।
जवाब में विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेरवुड कॉलेज की टीम के ओपनर बल्लेबाज सुरेश सिंह ने नाबाद 27 रन व निपुण सिंह ने नाबाद 19 रनों का योगदान देकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। इस अवसर पर संघ के निदेशक सचिव बृजेंद्र यादव, परवेज खान, आदित्य बंसल, पीयूष नामदेव, विपुल तेलंग, संजय कुशवाहा, अरविंद तिवारी आदि उपस्थित रहे ।