• यज्ञ का भव्य श्रीगणेश आज, भगवान कृष्ण की लीलायें करेंगी मोहित
    झांसी। श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन महानगर के न्यू रायगंज सीपरी बाजार में 11 दिसम्बर से होने जा रहा हैं। 17 दिसम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं से भक्तों को सीधे जुडऩे का मौका मिलेगा। मंगलवार को आयोजन स्थल पर प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और मुख्य आयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस इं रामकुमार शुक्ला व वंदना अवस्थी शुक्ला ने संयुक्त रूप से दी। बताया गया कि 11 दिसम्बर बुधवार को श्री गजानन पूजन, शुकदेव आगमन, भागवत महालक्ष्य के साथ ही कार्यक्रम का श्री गणेश हो जायेगा। 12 दिसम्बर गुरूवार को कपिल देवमूति संवाद, ध्रुव चरित्र, 13 दिसम्बर शुक्रवार को अजामिल प्रसंग, नृसिंह अवतार, 14 दिसम्बर शनिवार को वामन अवतार, श्रीराम अवतार, श्री कृष्णजन्मोत्सव, 15 दिसम्बर रविवार को श्री कृष्ण लीला, गिरिराज उत्सव, 16 दिसम्बर सोमवार को रास पंचाध्यायी, सुदामा चरित्र, माता रूकमणि विवाह, 17 दिसम्बर मंगलवार शुकदेव पूजन, हवन पूर्णाहूति एवं भण्डारे का आयोजन किया गया हैं। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से हरि इच्छा तक चलने वाली कथा का रसापान भक्तों को अखिल भारतीय निर्मोही अनी अखाड़ा वृंदावन धाम मथुरा के अध्यक्ष एंव भागवताचार्य श्री महंत मदनमोहन दास जी महाराज करायेंगे। इस दौरान श्रीराम बिलगैंया, पार्षद कन्हैया कपूर, मनीष पाठक आदि उपस्थित रहे।