• चेहरे पर मुस्कान जरूरी है यारो काव्य संग्रह का विमोचन
    झांसी। उमरे झांसी मंडल कार्यालय में आयोजित मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के दौरान मंडल रेल प्रंबधक संदीप माथुर द्वारा श्याम श्रीवास्तव सनम वरिष्ठ दूरसंचार तकनीशियन डबरा द्वारा रचित चेहरे पर मुस्कान जरूरी है यारो काव्य संग्रह का विमोचन किया और रचनाकार को इस काव्य कृति की रचना के लिए बधाई दी। इस अवसर डीआरएम ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है और कविताएं आमजन के जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के लिए संदेश का माध्यम होती हैं। इसके माध्यम से जीवन की अनुभूतियों व अभिव्यक्तियों को सहजता से महसूस किया जा सकता है । साहित्य को मनोवेगों की सृष्टि भी माना जाता है। उन्होंने कहा कि कविता प्राय: पद्यात्मक और छंदबद्ध होती है। चिंतन की अपेक्षा इसमें भावानाओं की प्रधानता होती है । इनका उद्देश्य अनुभूति द्वारा आनंद की प्राप्ति कराना होता है। रचयिता द्वारा इस काव्य संग्रह में जीवन की समस्त विधाओं को बड़ी सुंदरता के साथ पिरोकर इस तरह से अलंकृत किया गया है कि कविताओं का रसास्वादन करते ही वे हृदय को छूकर मन के अंदर अपनी पैठ बना लेती हैं। पुस्तक का कलेवर व साज-सज्जा अति उत्तम व सराहनीय है।
    इस कार्यक्रम के दौरान डॉ जितेन्द्र तिवारी वरि मं वा प्रबंधक, निर्माद कुमार वरिष्ठ मंडल सिग एवं दू सं इंजी, मंयक शांडिल्य वरि मंडल वि इंजी आरएस, विपिन कुमार सिंह वरि मंडल संरक्षा अधिकारी, उल्लास कुमार वरि मं कार्मिक अधिकारी, करूणेश श्रीवास्तव वरि मं यां इंजी सीएंडडब्ल्यू, गुंजन श्रीवास्तव मंडल इंजी उत्तर, राजेन्द्र कुमार ईडीपीएम मंडल वित्त प्रबंधक, भीमराज धन्ना वरि मंडल विद्युत इंजी सामान्य, उमाकांत तिवारी, सहा सुरक्षा आयुक्त, एसपी शाक्या सहा सामाग्री प्रबंधक आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। संचालन राजभाषा अधिकारी एम.एम. भटनागर ने व आभार प्रदर्शन वरिष्ठ अनुवादक भगवानदास द्वारा व्यक्त किया गया ।