झांसी। ऑल इंडिया रेलवे लाल वर्दी कुली यूनियन के तत्वावधान में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी झांसी मण्डल अध्यक्ष गोलू ठाकुर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने सात सूत्री ज्ञापन मण्डल रेल प्रबन्धक को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कुलियों को गु्रप डी में शामिल करने की मांग करते हुए बताया गया कि वर्तमान में रेल मंत्रालय द्वारा कुछ सुविधायें कुलियों को देना प्रारम्भ कर दीं गयी हैं, किन्तु उनका लाभ अभी तक नहीं मिल पा रहा है। जिसमें कुलियों के प्री पास की अवधि बढ़कर दो महीने की जगह पांच महीने कर दी गयी है। जिस स्टेशन पर कुलियों की संख्या २० से ऊपर है वहां पर विश्राम गृह एवं उसमें एलईडी आरओ वाटर मशीन व ५० वेड की व्यवस्था का आदेश जारी हुआ है। कुलियों को साल भर में मौसम के हिसाब से चार वर्दी प्रदान करने का भी आदेश हुआ है। परन्तु अत्यंत खेद का विषय है कि उपरोक्त किसी भी आदेश का पालन झांसी मण्डल में नहीं हुआ है। मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा आश्वासन दिया है कि उपरोक्त सभी मांगों को सम्बन्धित अधिकारियों से बातचीत करके जल्द से जल्द कुल भाईयों को सुविधा प्रदान कर दी जायेगी। इस मौके पर कुली दीपू ठाकुर, प्रहलाद, महेन्द्र, कलीम मकरानी, वीरू, मेघराज, बबलू, जहीर, निसार, इखलाक, सिकंदर, नफीस, अफरोज, अफसर, अल्ताफ, रहीश आदि मौजूद रहे।