झांसी/बबीना। गुरुवार को झांसी के बबीना में हाट बाजार के पास सड़क के किनारे सेना के टैंक में इस्तेमाल होने वाला पुराना गोला लावारिस पड़ा देख कर लोगों में खलबली मच गई। सूचना मिलने पर बबीना पुलिस व बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। दस्ते ने गोला को अपने कब्जे मेें ले लिया।

पुलिस का कहना है गोला करीब पंद्रह साल पुराना हो चुका। इस वजह से उसके फटने की आशंका नहीं थी। गोला यहां कैसे पहुंचा पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। गौरतलब है कि बबीना कैंट में सेना की फील्ड फायरिंग रेंज है। सेना यहां नियमित प्रैक्टिस करती है। आशंका जताई जा रही उसी दौरान यह गोला यहां पड़ा रह गया। इसी को स्क्रैप बीनने वाले वहां से चोरी-चुपके उठा लाए। जब उनसे यह नहीं टूटा तब उसे यहां फेंक कर भाग गए।

शुरूआती जांच पड़ताल में यह गोला बीएमपी टैंक में इस्तेमाल होने वाला बताया गया है। बम निरोधक दस्ते ने गोला को निष्क्रिय करके इसे अपने कब्जे में ले लिया है।