• म.ल.बा. मेडिकल कॉलेज का ५१ वां स्थापना दिवस समारोह
    झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी का ५१ वां स्थापना दिवस समारोह में शिक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्व. प्रो. वी.सी. राय, स्व. वंशीलाल कपूर, स्व. प्रो. एस.एल. अग्रवाल, स्व. एम.सी. गुप्ता, स्व. डॉ. रमा मित्रा, स्व. प्रो. डी.डी. वर्मा, स्व. प्रकाश सावित्री सेठी, स्व. पी.सी. चौरसिया, स्व. डॉ. पी.सी. जैन आदि की स्मृति में लगभग ७० स्वर्ण पदक तथा श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
    समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बुविवि के कुलपति प्रो. जे.वी. वैश्म्पायन ने कहा कि चिकित्सकों के द्वारा आज जो कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है। बताया कि जब मैं झांसी में कुलपति के रूप में आया था तब स्वर्ण जयंती वर्ष इस महाविद्यालय का था। मुख्यमंत्री ने सुपर स्पेशलिटी विभाग का उदघाटन किया है, यह चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर डॉ. एन.एस. सेंगर ने कहा कि छात्र-छात्राओं को इसी तरह मन लगाकर प्रतिस्पर्धा के साथ अध्ययन करना चाहिये ताकि कॉलेज का नाम रोशन हो सके। यह चरित्र निर्माण का मौका होता है, शिक्षक एवं चिकित्सक बनना एक सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या डॉ. साधना कौशिक ने की। प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ. साधना कौशिक ने म.ला.बा. मेडिकल कालेज के बारे में जानकारी दी। डॉ. रेनू सहाय ने बताया कि इस चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें अनुशासित रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
    समारोह में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। संचालन डॉ. प्रीति कैनाल ने किया। अंत में संयोजक डीन एवं प्रोफेसर डॉ. संजय शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. डी.एन. मिश्रा, डॉ. आर.एस.सेठी, डॉ. पी.के. जैन, डॉ. अनिल कौशिक, डॉ. सुशीला खर्कवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. आकांक्षा गोयल, डॉ. ओमशंकर चौरसिया, डॉ. हरीश आर्या, डॉ. रजनी गौतम, डॉ. सिप्पी अग्रवाल, डॉ. सुचेता राजपूत, डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. मर्धुमय, डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ. निरूपमा वर्मा, डॉ. रामबाबू, डॉ. पारस गुप्ता, डॉ. मनीष जैन, डॉ. अनुज सेठी, डॉ. संजय चौबे, डॉ. ए.के. मल्होत्रा, डॉ.ए.के. सांवल, डॉ. जितेन्द्र यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा।