• विविध स्थानों से उड़ाई 8 एक्टिवा बरामद, चोर गिरफ्तार
    झांसी। जनपद के थाना सीपरी बाजार पुलिस ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर को दबोच लिए जो चोरी के वाहनों को गिरबी रख कर गायब हो जाता था। पकड़े गए चोर से एक तमंचा व विविध स्थानों से उड़ाई गयी आठ एक्टिवा गाडिय़ां बरामद कर लीं।
    जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह के निर्देशन पर सीपरी थाना प्रभारी संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनुपम मिश्रा, अजमेर सिंह भदोरिया मय हमराह पुलिस बल के साथ ग्वालियर रोड क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने कानपुर की तरफ से सर्विस रोड के किनारे आ रहे स्कूटी सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की, किन्तु एक युवक तो गाड़ी से उतर कर भ् ााग गया जबकि चालक मौके पर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम परवेज उर्फ शेख मुजीब पुत्र शेख हबीब निवासी शिव दुर्गानगर थाना सीपरी बाजार झाँसी बताया। उससे मिली एक्टिवा के कागजात देखने पर पता कि यह वाहन साहनी बिहार से चोरी की गयी है। तलाशी में युवक से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ। जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने सर्विस लाइन के किनारे खाती बाबा मंदिर के पास बने खंडहर में विविध स्थानों से चुरायी गयी 7 और एक्टिवा गाडिय़ां बरामद करा दीं। आरोपी ने बताया कि वह चोरी की गाडिय़ों को गिरबी रख कर रुपए ले कर रफूचक्कर हो जाता था। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने शातिर वाहन चोर पकडऩे वाली टीम को दस हजार रुपए पुरस्कार की घोषणा की।