• 20 ड्रमों में 44 सौ ली. ईएनए सहित तीन गिरफ्तार, एक मौके से फरार
  • कानपुर एसटीएफ , नवाबाद पुलिस व आबकारी टीम को मिली बड़ी सफलता
    झांसी। यूपी एसटीएफ ने थाना नवाबाद पुलिस व आबकारी टीम के सहयोग से झांसी के थाना नवाबाद क्षेत्र अन्तर्गत गोविन्द तिराहा के निकट कैण्टोमेण्ट क्षेत्र में छापा मार कर संगठित अन्तर्राज्यीय गिरोह द्वारा मिलावटी/जहरीली शराब बना कर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के जिलों में बेचने के गोरखधन्धे का पर्दाफाश कर दिया। संयुक्त टीम ने तीन अभियुक्तों को दबोच कर मौके से 20 ड्रमों में भरी 4400 लीटर ई0एन0ए0 (एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल) मय महेंद्रा पिकअप गाड़ी, दो बोरियों मेें बीस किलो यूरिया, छियासी देशी शराब के क्वार्टर आदि बरामद कर लिये। इस गिरोह में शामिल आधा दर्जन से अधिक अभियुक्तों के अलावा गिरोह से जुड़े कई सफेदपोशों के नाम प्रकाश में आए हैं। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि गिरोह को पकडऩे वाली टीम को डीआईजी द्वारा पच्चीस हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है। गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही कर उनके द्वारा अवैध कारोबार से अर्जित सम्पत्ति को जब्त किया जाएगा।
    दरअसल, उत्तर प्रदेश में हरियाणा से तस्करी कर लायी जा रही अवैध/जहरीली शराब के परिणामों की गम्भीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी एसटीएफ को विशेष निर्देश दिया गया था। शराब के अवैध कारोबार में लिप्त संगठित गिरोह की रोकथाम व धरपकड़ के लिए महानिरीक्षक एसटीएफ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गयी है। इसी क्रम में कानपुर फील्ड यूनिट को निर्देशित किया गया। इसके अनुपालन में एक सूचना पर धरपकड़ हेतु एसटीएफ प्रभारी इकाई कानपुर उप निरीक्षक घनश्याम यादव मय मुख्य आरक्षी राम दयाल पाण्डे, आरक्षी देवेश द्विवेदी, रामआसरे यादव के साथ झांसी पहुंचे तभी इलाइट चौराहा पर मुखबिर ने उन्हें गिरोह की झांसी में सक्रिय गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग हरियाणा से कैमिकल लाकर अवैध शराब व ज्यादा पैसे के लालच में जहरीली शराब बना कर अंतर्राज्यीय स्तर पर बेचते हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम प्रभारी द्वारा रात में ही नवाबाद एसएचओ से सम्पर्क कर सहयोग को कहा। एसएचओ के निर्देश पर एसआई बीरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी किला व एसआई सुरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी मण्डी को हमराह के साथ एसटीएफ टीम को मिले। इसके बाद संयुक्त टीम गोविन्द तिराहा के निकट पहुंचे तो वहां आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम अमित कुमार हमराह के साथ मिल गए।
    उक्त संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर 28/29 दिसम्बर की रात्रि में पहुंचे तो पिकअप में रखे ड्रमों में दो लोग बोरी से कुछ ड्रमों में डालते मिले। इस पर टीम ने उन्हें पकडऩे का प्रयास किया तो एक युवक दीवार फांद कर भाग निकला जबकि दूसरा वहां खड़ी पिकअप में चाबी लगा कर भागने के प्रयास में पकड़ा गया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम व पता रोशन पाल पुत्र काशीराम पाल निवासी ग्राम बिहारीपुर थाना व जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश जबकि फरार साथी का नाम सुनील उर्फ छोटू उर्फ मनोज उर्फ पंकज पुत्र आशाराम निवासी लहर की देवी मंदिर के पास मसीहा गंज थाना सीपरी बाजार जिला झांसी बताया। उसका कहना था कि वह ट्रांसपोर्ट के जरिए हरियाणा से माल (कैमिकल) मंगवा कर यहां मिलावटी शराब में तेजी हेतु यूरिया मिला कर मप्र व उप्र के झांसी सहित अन्य जिलों में सप्लाई करता है।
    टीम ने मौके से अंतरराज्यीय अवैध शराब के तस्कर रोशन लाल को 20 ड्रमों में भरी (प्रत्येक में 220 लीटर) कुल 4400 लीटर ईएनए (एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल) एवं बीस किलो यूरिया की दो बोरी के अलावा एक महेंद्रा पिकप गाड़ी नम्बर यूपी 94 टी/1860, 710 रुपए, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, रसीद सिंध रोड लाइन्स, मोबाइल दो अदद बरामद कर लिये। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर टीम ने मउरानीपुर रोड से संजीव रिझारिया उर्फ पंडित पुत्र प्रभुदयाल रिझारिया निवासी गौरव गेस्ट हाउस के बगल किराये का मकान सुन्दरबाड़ी का मकान हाल पता ग्राम नुना थाना चंदौरा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश, अखिलेश राय पुत्र हर प्रसाद राय निवासी क्रिस्टियन अस्पताल के पीछे नई बस्ती कस्बा व थाना मउरानीपुर जिला झांसी को दबोच लिया।
    पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए सरगना का साथी सरगना सुनील उर्फ छोटू उर्फ मनोज उर्फ पंकज पुत्र आशाराम निवासी लहर की देवी मंदिर के पास मसीहा गंज थाना सीपरी बाजार जिला झांसी, राजेश पुत्र ओम प्रकाश निवासी रबरा गोहना जिला सोनीपत हरियाणा जो कि देश में ओ0पी0/एक्सट्रा न्यूट्रल अल्कोहल की सप्लाई करने वाला है, प्रेमचंद जैसवानी सिंधी निवासी सिंधी की छावनी जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश (मालिक एसआरएल सिंध रोड लाइन्स ग्वालियर, निवाड़ी पृथ्वीपुर टीकमग मप्र (इसी के गोदामों में माल डम्प करके पुलिस की सक्रियता पर नजर रखते हुए मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश में भेजा जाता था), अभिलाख राय पुत्र कमलेश राय निवासी कंपनीबाग वाली गली मटवाना थाना बरुआसागर जिला झांसी, रूपेंद्र राय निवासी कस्बा कटेरा थाना कटेरा जिला झाँसी, गजवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पडऱा कटेरा थाना कटेरा झांसी, संजीव रिझारिया उर्फ पंडित पुत्र प्रभुदयाल रिझारिया निवासी गौरव गेस्ट हाउस के बगल किराये का मकान सुन्दरबाड़ी का मकान हाल पता ग्राम नुना थाना चंदौरा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश, अखिलेश राय पुत्र हर प्रसाद राय निवासी क्रिस्टियन अस्पताल के पीछे नई बस्ती कस्बा व थाना मउरानीपुर जिला झांसी बताए गए हैं।
    अपराध का तरीका
    बताया गया है कि अभियुक्त सुनील उर्फ छोटू व रोशन पाल गैंग के संचालक हैं। ये दोनों पानीपत हरियाणा जाकर राजेश पुत्र ओम प्रकाश से मिले जो पूरे भारतवर्ष में अवैध शराब से सम्बंधित ओ0पी0/एक्सट्रा न्यूट्रल अल्कोहल/रैक्टिफाइड स्प्रिट की सप्लाई करता है, जिससे सौदा तय होने के बाद ट्रांसपोर्टर प्रेमचंद जैसवानी (सिंधी) सिंध रोड लाइंस ग्वालियर मध्य प्रदेश से मिलकर अवैध शराब का काम प्रारम्भ किये, अवैध कमाई को देखते हुए प्रेमचंद भी इनका पार्टनर हो गया व अपने ट्रांसपोर्ट की आड़ में अपने चारों ट्रांसपोर्ट कभी ग्वालियर, कभी निवाड़ी, कभी टीकमगढ, कभी पृथ्वीपुर में अवैध केमिकल मंगा कर डम्प करता था व पुलिस की सक्रियता को देखते हए छोटे स्तर पर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में सुनील उर्फ छोटू व रोशन पाल के माध्यम से मांग के अनुसार सप्लाई करता था। उसी सप्लाई के अनुक्रम में 28/29 की रात गोविंद चौराहा के पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी। थाना नवाबाद जनपद झांसी में अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।
    तस्करों को एक करोड़ की कमाई
    जानकारों के अनुसार यदि इस को मार्केट में मिलावटी शराब बनाकर उतार दिया जाता तो प्रदेश सरकार को राजस्व की लगभग 3600000 (36 लाख) की हानि होती और इसी खेप से तस्करों को लगभग एक करोड़ रुपए की इनकम होती।
    सटटे में रुपये हारने से उतरा धंधे में
    पूछताछ में पकड़े गए सरगना रोशन ने बताया कि वह सटटा में काफी रुपया हार चुका है इसके कारण उसका सम्पर्क सुनील से हुआ था और वह इस धन्धे में कूद कर बारे न्यारे करने लगा।
    पार्षद भी शामिल
    अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के सदस्यों के रूप में प्रकाश मेें आया रूपेंद्र के बारे में बताया गया है कि वह पार्षद है।
    उप्र में पहली बार बड़ी मात्रा में मिला ईएनए
    आबकारी विभाग का कहना हैै कि उत्तर प्रदेश में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में ईएनए बरामद हुआ है, इससे उच्च से उच्च स्तर तक जैसे 100 पाइपर व शीवाजरीगल भी बनाई जा सकती है।