• मृतक के परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या करने का आरोप
    झांसी। उसे उम्मीद नहीं थी कि जिन ससुरालीजनों ने उसके पैर पूजे व सात फेरे लगा कर सात जन्मों तक साथ निभाने के संकल्प के साथ बेटी को विदा किया था वही ससुरालीजनों ने उसकी जान ले ली और अपनी बेटी को विधवा बना दिया। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला लोमहर्षक व चर्चित हादसा जनपद के थाना मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुआगाँव स्यावनी में घटित हुआ। पत्नी को लेने गए पति की ससुराली जनों द्वारा लाठी-डंडों से मारपीट की गई। जान बचा कर भागे पति का शव मऊरानीपुर में सड़क किनारे पड़ा मिला।
    मऊरानीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला शिव गंज निवासी मानसिंह पुत्र कैलाश ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि विगत दिवस उसके भाई दीपक के पास उसकी पत्नी ने फोन कर बुलाया कि वह उसे मायके से लिवा ले जाए। दरअसल, दीपक की पत्नी लम्बे समय से अपने मायके में रह रही थी। दीपक उसे लाने के लिए परेशान था। फोन मिलते ही दीपक ससुराल से पत्नी को लेने के लिए मोटरसाइकिल से ससुराल कुआगाँव स्यावनी चला गया। इसकी जानकारी मिलने पर कुछ समय बाद मानसिंह भी पीछे से दीपक की ससुराल पहुंच गया। वहां पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। मानसिंह का आरोप है कि दीपक का ससुर नारायण दास एवं दोनों सालों ने भाई दीपक के साथ लाठी-डंडों से बुरी तरह से मारपीट करना शुरू कर दी। यह देख कर उसने (मानसिंह) बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट कर दी। इधर, मौका देख कर मौके से लहूलुहान अवस्था में दीपक जान बचा कर अपनी मोटरसाइकिल लेकर भागा एवं अग्रसेन कॉलेज के पास गिर गया और जहां उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया। पुलिस द्वारा उस मामले में कार्यवाही की जा रही है। इस घटना को लेकर दीपक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।