• भूवैज्ञानिक, भूतत्व व खनिकर्म विभाग में अफसरों के साथ कर्मी थे गायब
    झांसी। भूवैज्ञानिक, भूतत्व व खनिकर्म विभाग का मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा द्वारा आज प्रात: 10.20 बजे औचक निरीक्षण किया तो बड़ी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति ने चौंका दिया। मण्डलायुक्त ने कार्यालयों में अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों के साथ कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए।
    मंडलायुक्त ने क्षेत्रीय कार्यालय एवं जिला खनन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय खनिज अधिकारी नवीन कुमार दास व जिला खान अधिकारी मोहम्मद महबूब खान अनुपस्थित पाए गए। क्षेत्रीय कार्यालय में 7 कर्मचारियों के सापेक्ष 6 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार जिला खान अधिकारी कार्यालय में 4 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए सभी से स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए। कार्यालय के निरीक्षण में मंडलायुक्त ने तीन कक्ष में ताला लगा पाया, रसोई में बेहद गंदगी देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। कार्यालय के प्रवेश द्वार पर रखे खराब वाहन को जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए साथ ही एक खराब जनरेटर भी वहां देखा गया जिसे हटाने को कहा। एक कक्ष में एमएम 11 की बोरियां पाई गई मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और तत्काल सुरक्षित जगह ले जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लगातार अधिकारियों को प्रात: 10 बजे अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जन सुनवाई के आदेश दिए जा रहे परंतु अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रहा, यह स्थिति बर्दाश्त नहीं होगी यदि यही प्रवृत्ति होती है तो सख्त कार्रवाई हेतु बाध्य होना पड़ेगा जिसके जिम्मेदार अधिकारी स्वयं होंगे।