• उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की तीन मैचों की क्रिकेट श्रृंखला
    झांसी। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए झांसी सुपर किंग ने 17.4 ओबर में 158 रन बनाए। टीम को मैच की पहली गेंद पर झटका लगा आशीष यादव ने 18 गेंद में 3 छक्के की मदद से 37, सागर सोनी के 29, यस यादव व नेपाल के 19-19, निक्की के 13 व स्वदेश के 11 रन का योगदान दिया। महेंद्र वर्मा शैंकी व मोहित रतलामी ने 3-3 विकेट लिए। इसके जवाब में झांसी लायंस ने अच्छी शुरुआत दी। टीम 16 ओवर में 3 विकेट पर 136 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। 17 ओवर लेकर आए कुणाल त्रिपाठी ने दो लगातार गेंद पर 2 विकेट लेकर पासा पलट दिया अगले ओवर में नोमान ने 1 विकेट लेकर स्कोर छह विकेट कर दिया। 98 ओवर में आशीष यादव ने 3 विकेट लेकर मैच झांसी सुपर किंग के पाली में कर दिया। अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर मोहित के रन आउट होते ही झांसी सुपर किंग ने मैच 13 रन से जीत लिया। आशीष ने 3, कुणाल त्रिपाठी व नोमान ने 2-2, स्वदेश ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द सीरीज दीपक प्रजापति झांसी लाइंस, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सुमित झांसी सुपर किंग, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मोहित रतलानी झांसी लाइंस, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक निक्की झांसी सुपर किंग एवं मैन ऑफ द मैच आशीष यादव को चुना गया।
    इसके पूर्व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल युवा के चेयरमैन पीयूष रावत ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण भारत विकास परिषद विवेकानंद के अध्यक्ष निशांत शुक्ला, सचिव नीरज सिंह व झांसी मीडिया क्लब के कोषाध्यक्ष रानू साहू ने किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सचिव कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नीरज सिंह ने बताया कि दोनों टीमों ने खेल भावना का परिचय देते हुए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों टीमों को बधाई देते हुए अगली बार और अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह दी। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव बृजेंद्र यादव, डॉक्टर भानु निगम, प्रभात साहनी, अनवर खान, अनमोल नगरिया उपकार उपस्थित रहे। आभार तरुण साहू ने व्यक्त किया।