झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षा संस्थान में दो दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो जेवी वैशंपायन ने योग के महत्व के साथ साथ योग को अपनी दिनचर्या मे शामिल करने की सलाह दी। संयोजक डा. रश्मि सिंह ने योग के महत्व को बताते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। डा. धिरेन्द सिंह यादव ने सफल आयोजन हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में शिक्षा संस्थान के बीएड प्रथम, द्वितीय वर्ष, एमएड प्रथम, द्वितीय वर्ष के सभी छात्रों ने हिस्सा लिया। श्री लखेरा ने छात्रों को योगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम में शिक्षा संस्थान की अध्यापिकायें डा दीप्ति सिंह, डा प्रतिभा खरे, शिक्षक गण संजय कुमार गुगरी, डॉ ऋषि सक्सेना, शोध छात्र महेन्द्र कुमार यादव व सूरज यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ रश्मि सिंह ने एवं धन्यबाद शिखा खरे ने व्यक्त किया।