• स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक में कई समस्याओं के निराकरण से राहत
  • एनसीआरईएस के स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम
    झांसी। नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाइज संघ के स्थापना के अवसर पर केन्द्रीय महामंत्री के निर्देश पर २४ से २८ फरवरी तक संघ स्थापना सप्ताह मनाया गया। इसके अंतर्गत समस्त कार्यालयों पर सजावट, प्रकाश व्यवस्था के साथ ही रेलवे चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरण, शाखा पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने शाखा क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया गया। २८ व २९ फरवरी को समस्त शाखायें समस्या संकलन व निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस मध्य २४, २५ एवं २६ फरवरी को महाप्रबन्धक के स्तर पर स्थायी वार्ता तंत्र की सभा महामंत्री आरपी सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। जिसमें झांसी मण्डल से मण्डल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, मण्डल सचिव वीजी गौतम, सहायक महासचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल मु. कार्यकारिणी सदस्य राजेश त्रिपाठी एवं महिला प्रतिनिधि के रूप में सरिता दास व ममता गौर सम्मिलित हुईं।
    यह जानकारी देते हुए मण्डल अध्यक्ष रामकुमार सिंह व सचिव वीजी गौतम ने बताया कि उक्त स्थायी वार्ता तंत्र की सभा में १४८ एजेण्ड आइटम्स के अलावा लगभग १०० से अधिक आउट ऑफ एजेण्डा आइटम्स पर चर्चा हुई एवं विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिया गया। जिसमें कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। इसके तहत वाणिज्य विभाग के बुकिंग कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को १५ मिनट का भोजनावकाश महाप्रबन्धक द्वारा स्वीकार लिया है। ज्ञातव्य हो बुकिंग विण्डो पर कार्यरत कर्मचारियों के लंच के लिये कोई समय नहीं दिया गया था। रेल चिकित्सालय चिकित्सा हेतु भर्ती रेलकर्मी अथवा उनके परिजनों को ४४९०० के मूल वेतन वालों तक को नाश्ता, भोजन, फल, दूध आदि फ्री दिये जायेंगे। यह सुविधा पेंशनर/परिवार पेंशन पाने वालों को भी दी जायेगी साथ ही टीबी से ग्रसित मरीजों को मूल वेतन ६९७०० रूपये तक यह सुविधा दी जायेगी। ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में यह सुविधा रेल चिकित्सालय द्वारा केवल ऑन ड्यूट दुर्घटना ग्रस्त कर्मचारियों को ही दी जाती थी। महाप्रबन्धक ने यह सुविधा तीन माह में व्यवस्थित करने को निर्देशित किया। रेल चिकित्सालय झांसी में रेडियोग्राफर के दो पद स्वीकृत है एवं मानक अनुसार एक रेडियोग्राफर से अधिकतम ३० एक्स-रे ही कराने चाहिये जबकि रेल चिकित्सालय में प्रतिदिन औसतन ७० एक्स-रे किये जाते हैं। इसके परिणाम स्वरूप वर्तमान रेडियोग्राफर अपने निर्धारित समय में कार्य के अत्यधिक दबाव में रहता है साथ ही आपातकाल में भी उसे ही आना पड़ता है। इस पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक ने एक माह में अतिरिक्त रेडियोग्राफर मण्डल रेल चिकित्सालय में पदस्थ करने के लिये आश्वस्त किया। अल्ट्रा सोनोग्राफी वर्तमान में प्राईवेट में करानी पड़ती है जहां ७०० रूपये से अधिक का ही भुगतान करना पड़ता है अब यह फ्री ऑफ कॉस्ट करायी जायेगी। सभी टीटीई रेस्ट हाउस को वातानुकूलित करने के लिये निधि उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गयी हैै। चिकित्सा विभाग के सफाई वालों को अन्य विभागों, वर्कशॉप, कंस्ट्रक्शन, ट्रेफिक, वाणिज्य विभागों में जाने का अवसर दिये जाने पर सहमति हुई है। सहायक लोको पायलट से वरिष्ठ सहायक लोको पायलट के पद पर पदोन्नति ड्यू होने की तारीख से ही दिये जाने पर सकारात्मक रूप से विचार करने को कहा गया। बैगन मरम्मत कारखाना में वैल्डिंग एवं पेंटिंग अलग-अलग स्थान पर कराने के लिये सैद्घांतिक रूप से सहमति बनने पर यथोचित आदेश शीघ्र जारी करने को कहा गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त के अलावा अन्य समस्याओं पर भी महाप्रबन्धक ने सकारात्मक रूप से विचार कर निराकरण के लिेय आश्वास्त दिया।