झांसी। 5 मार्च को सु0नि0क झांसी की सुचना पर गाड़ी सं 12919 के एस-3 के बर्थ 65 के पास से रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह प्रधान आरक्षी गिरजेश कुमार व महिला आरक्षक प्रीति देवी ने लगभग 13 वर्षीय बालक को उतारा। पूछताछ में उसने अपना नाम सचिन गुर्जर पुत्र जीतराम गुर्जर निवासी ग्राम मुडौती थाना ब्रजनगर जिला भरतपुर राजस्थान बताया। उसका कहना था कि वह कक्षा 8 में पढ़ता है। उसकी मां ने उसे पढ़ाई करने हेतु डांटा जिससे नाराज होकर वह घर से भाग आया है। बालक को समझा-बुझा कर पोस्ट पर लाया गया और उसके उसके पिता को मोबाइल पर जानकारी दी गयी। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु बालक को रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन को सुपुर्द किया गया।













