• कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश
    झांसी। लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संकट को देखते हुए इसके प्रति जागरूकता एवं रोकथाम के लिए उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल द्वारा अनेक उपाय किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में झांसी मंडल में कोरोना वायरस की रोकथाम व जागरूकता को ध्यान में रखते हुए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
    इस दौरान बताया गया कि मंडल में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए विविध कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों तथा रेलगाडिय़ों में यात्रियों की जागरूकता के लिए स्थानीय भाषाओं में पोस्टर व पेम्फ्लेट प्रमुखता से लगाए गए हैं। जागरूकता फैलाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर सार्वजनिक उदघोषणाएं की जा रही हैं जिसमें लोगों को वायरस से बचाव के लिए विभिन्न सावधानियाँ जैसे खांसते या छींकते वक्त मुंह को रुमाल या टिशू पेपर से ढकें, नाक, आंख, मुंह को छूने से रुकें, साबुन से लगातार हाथ धोएं, किसी भी व्यक्ति को यदि खांसी अथवा सांस लेने में तकलीफ हो तो उससे कम-से-कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें आदि बरतने के सुझाव दिए जा रहे हैं। रेलवे अस्पताल में बुखार ग्रस्त खांसी पीडि़त व्यक्तियों पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है, उनका विस्तृत विवरण रखा जा रहा है साथ ही उनके लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है। स्टेशनों पर यात्रियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। रेलवे अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं ताकि आपातकालीन स्थिति में कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों को अलग रखा जा सके एवं उनका इलाज किया जा सके। चिकित्साकर्मियों को रेलवे अस्पताल में कोरोना वायरस बीमारी के संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना रेलवे बोर्ड तथा स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित करने की सलाह दी गई है। इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आभा जैन, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश चन्द्र आदि उपस्थित रहे।