झांसी। आरपीएफ झांसी स्टेशन पोस्ट पर पदस्थ महिला बल सदस्यों ने कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु वॉशेबल मास्क की बढ़ती आवश्यकताओं को देखते हुए प्रतिदिन 50 अदद मास्क तैयार करने हेतु प्रण लिया तथा इसी क्रम में सरकारी सूती चद्दर के कपड़े से हाथ की सिलाई मशीन द्वारा द्वि-परती 50 अदद मास्क तैयार किये। महिला सदस्यों द्वारा तैयार किये जा रहे मास्कों को ड्यूटी पर तैनात होने वाले बल सदस्यों को वितरित किया जाएगा।
आज झांसी स्टेशन रे.सु.ब पोस्ट के बल सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण बचाव हेतु रेलवे कॉलोनी झांसी में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान कार्यक्रम में कोरोना रूपी यमराज की भेष भूषा में एक व्यक्ति द्वारा सभी कॉलोनी वासियों को बताया गया कि अपने घरों में ही रहें नहीं तो कोरोना रूपी यमराज आप पर हमला कर आपको संक्रमित कर देगा जिससे आपकी जान को खतरा उत्पन्न हो सकता है साथ ही अपने परिवार को भी खतरे में डाल सकते हैं। इसके अतिरिक्त जागरूक करते हुए भारत सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु नामक एप्प को अपने मोबाइलों में इनस्टॉल कर कोरोना संक्रमण से बचें।