झांसी। उमरे के डाउन/अप रोड सिथौली यार्ड लूप लाइन साइडिंग में बदमाशों ने गैस कटर से रेल लाइन काट कर चोरी का प्रयास किया, किंतु ड्यूटी पर तैनात चाबीमैन की तत्परता से बदमाश गैस सिलेण्डर आदि झाड़ियों में छोड़कर भाग गये। चाबीमैन की सूचना पर आरपीएफ चौकसी की पोल खुल गई। मौके पर पीडब्ल्यूआई व आरपीएफ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और को मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

दरअसल, लोकडाउन के चलते आरपीएफ की रेलवे क्षेत्र में चौकसी में लापरवाही हुई है। हालत यह है कि लाक डाउन के पूर्व जो काम चल रहा था वह उसी हाल में छोड़ दिया गया। इससे जगह जगह रेल सम्पत्ति असुरक्षित बिखरी पड़ी हैं। इसका लाभ उठा कर चोरों ने 6 मई को मंडल के सिथौली रेलवे यार्ड को निशाना बनाया। चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए रेलवे यार्ड में गैस कटर का उपयोग कर रेल लाइनों को काटकर वाहनों में भरकर चोरी करना शुरू कर दिया। गश्त के दौरान चाबीमैन ने जब संदिग्ध अवस्था में गैस कटर से रेल लाइन काटते हुये कुछ लोगों को देख कर ललकारा तो चोर मौके पर गैस सिलेण्डर आदि छोड़कर भाग निकले। इसके बाद चाबीमैन ने मामले से पीडब्ल्यूआई ग्वालियर को पटरी कांटे जाने की जानकारी दी। पीडब्ल्यूआई ने इस मामले की जानकारी ग्वालियर आरपीएफ पोस्ट को दी। जांच पड़ताल में पता चला कि किमी 1216/12-14 डाउन रोड सिथौली यार्ड डाउन लूप लाइन साइडिंग एवं किमी 1216/9-15 अपर रोड सिथौली यार्ड में स्टेकिंग के लिये रखे गये लूज मटेरियल को गैस कटर से काटकर चोरी की गरी है। चोर लगभग 1900 किलो रेल लाइन काटकर चोरी कर चुके हैं। आरपीएफ ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर दी है।