फरार छह आरोपियों की तलाश जारी

झांसी/ ग्वालियर। उमरे के झांसी मंडल के सिथौली में 6 जून को किमी 1216/12-14 डाउन रोड सिथौली यार्ड डाउन लूप लाइन साइडिंग एवं किमी 1216/9-15 अपर रोड सिथौली यार्ड में स्टेकिंग के लिये रखे गये लूज मटेरियल को गैस कटर से काट कर लगभग 1900 किलो रेल लाइन चोरी मामले में आरपीएफ डिटेक्टिव विंग ने दो आरोपियों को दबोच कर चोरी गई रेल सम्पत्ति का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया।

दरसल, सिथौली यार्ड में गैस कटर से रेल पटरियों को काट कर चोरी मामले में आरपीएफ डिटेक्टिव विंग व उपनिरीक्षक आर पी एफ पोस्ट ग्वालियर अजय कुमार हमराह स्टाफ के साथ जांच पड़ताल की गई। इसके तहत 6 जून को सिथौली यार्ड (आरपीएफ पोस्ट ग्वालियर के अंतर्गत) से लगभग 1875 किलो ग्राम रेल लाइन अनुमानित कीमत 39845/ ,10 नग रेल लाइन लंबाई 2.99 मीटर 02 नग ,3.83मीटर के 04 नग,3.96मीटर के 02नग,5.41मीटर का एक नग,8.42 का एक नग चोरी गई संपत्ति की धरपकड़ की कार्रवाई की गई। इसमें सिथौली रेलवे यार्ड में गश्त के दौरान किलोमीटर न 1216 /17- 19 के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट ग्वालियर द्वारा पूछताछ की गई। यहां दोनों ने अपने 6 साथियों के साथ यार्ड में 6 जून को हुई पटरी कांटे कर चोरी स्वीकार की। दोनों की निशानदेही पर टीम ने चोरी की 02रेल पीस लंबाई 1.5,1.53 मीटर ,कीमत लगभग 5000₹ बरामद कर ली। अन्य चोरी के माल व फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पकड़े गए व्यक्तियों का नाम रघुवीर धाकड़ पुत्र दारा सिंह धाकड़ निवासी शक्ति मंदिर के पास तानसेन नगर ग्वालियर ,स्थाई पता ग्राम विलगाम थाना जौरा जिला मुरैना, जगदीश पुत्र रीते निवासी ग्राम पडरिया, थाना शाहपुर जिला सगौरे म. प्र. बताया। उन्होंने अपने फरार साथियों का नाम क्रमश मनीष त्यागी पता मुरैना बस स्टैंड के पास, शैलेंद्र त्यागी पता तोरिका दीपेरा कैलारस मुरैना तथा अन्य तीन साथियों के बारे में बताया कि इनको मनीष जानता है । पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध 3 RP (UP) act सरकार बनाम रघुवीर धाकड़ व अन्य आदि के खिलाफ RPF post Gwalior मे पंजीकृत मामले से संबद्ध किया गया।