झांसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पंचायत चुनाव समिति के केन्द्रीय सदस्य डाॅ सुनील तिवारी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, कि क्रय केंद्रों पर किसानों की मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराया जाना प्रशासन से वांछित है, क्योंकि बुन्देलखण्ड अंचल में जो रवी की फसल के लिए क्रय केंद्र बने है, इनमें विगत वर्षो में मूलभूत सुविधाओं का अभाव देखा जाता रहा है । क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों को अपनी फसल की तौल हेतु लम्बा इंतजार ना करना पडे । क्योंकि तौल में लम्बा इंतजार किसानों को मानसिक पीडा और क्रय केंद्रों पर अनावश्यक दलालों को आमंत्रण देता है । अभी विगत दिवस जिला ललितपुर की अमरपुर कृषि मंडी में रवी की फसल की विक्रय हेतु आवक से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था ,हालांकि प्रशासनिक सूझबूझ से इसे नियंत्रित कर लिया गया । प्रशासन से डाॅ सुनील तिवारी ने यह भी मांग की है, कि किसी भी प्रकार से क्रय केन्द्रों पर बारदाना को आवक के सापेक्ष अनुपात को सुनिश्चित किया जाय । साथ ही साथ किसानों को अपनी फसल के विक्रय के उपरांत शीघ्रातिशीघ्र भुगतान चैक सुलभ कराया जाय। जिससे अनावश्यक भटकाव से किसान बच सके ।