झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में एस पी सिटी राहुल श्रीवास्तव द्वारा 32 बटालियन के सभी वालिन्टियर कैडेट को सम्बोधित किया गया, जिसमें कैडेटॊ को Ex योगदान के अन्तर्गत पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के तरीको को बताया गया, उक्त कार्यक्रम मे बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की बालक इकाइ के NCC अधिकारी मेजर सुनील कविया जी ने कैडेट को ड्यूटी के दौरान क्या कार्य करना है इसके बारे मे जानकारी दी, NCC बालिका इकाई की NCC अधिकारी लेफ़्टिनेन्ट रश्मि सिंह ने कैडेट को ड्यूटी के समय सावधानी बरतने के साथ पुलिस प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला कर कार्य करने को प्रोत्साहित किया। एस एम गजेन्द्र सिंह ने कैडेट को Ex योगदान मे कार्य करने के लिये कैडेट को दिशा निर्देश दिए,पुलिस प्रशासन द्वारा ड्यूटी पर लगाये जा रहे सभी कैडेट को मास्क, ग्लव्स, सनिटाइजर वितरित किया गया, उक्त कार्यक्रम मे 32 बटालियन कि ए. एन. ओ. शीलू सिंह, ए. एन. ओ शारदा सिंह , एस .एम . गजेन्द्र सिंह,सुबेदार अंकुश चोरगे , और 51 NCC कैडेट उपस्थित रहे!