झांसी। कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए झाँसी रेल मंडल निरंतर प्रयासरत है । मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के दिशा निर्देशन में इस महामारी से लड़ने के दोनों मोर्चो सामाजिक दूरी एवं सेनेटाइजेशन पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है । स्टेशन, कार्यालयों, क्रू लॉबी,कोचों एवं अन्य सभी कार्य स्थलों की नियमित साफ सफाई एवं सेनेटाइजेशन किया जा रहा है । सेनेटाइजेशन के लिए सभी स्थानों पर मशीनों द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है । जिन चीजों को अक्सर छुआ जाता है जैसे इंटरकॉम, फोन, लिफ्ट के बटन, दरवाजे के हैंडिल, पानी के नल इत्यादि को अधिक बार विसंक्रमित किया जा रहा है । सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया में ओर तेजी लाते हुए 4 नई बैक पैक मशीनें मंगाई गई है, जिनके द्वारा स्टेशन एवं कार्यालयों के कोने-कोने को गहनता से विसंक्रमित किया जा रहा है । कार्य के दौरान सभी कर्मचारियों द्वारा सामाजिक दूरी के नियमो का कठोरता से पालन किया जा रहा है।