झांसी। उमरे के झांसी मंडल में स्थित बैगन मरम्मत कारखाना झांसी के पॉकेट यार्ड में पडे हुए डावर के कचरे में 26 अप्रैल 2020 को लगभग 17:30 पर अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वर्कशॉप उपनिरीक्षक मय स्टाफ के पहुंचे तथा फायर सर्विस की गाड़ियां बुलाई गई। 18:15 पर फायर सर्विस की दो गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। कचरे में लगी आग से रेलवे को कोई नुकसान की संभावना नहीं है। आग किन कारणों से लगी स्पष्ट नहीं हो पाया है।