झांसी। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर के दिशा-निर्देशन में झाँसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर पौधरोपण कर पर्यावरण को हरित बनाने का प्रयास  किया गया I इसी क्रम में झाँसी मंडल मुख्यालय प्रांगण में संदीप माथुर मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा पौधारोपण किया गया I इसके उपरान्त श्री माथुर की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षा व पेड़ लगाने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया गया व बारिश के पानी के संरक्षण तथा वेस्ट वाटर रीसाइक्लिंग प्लांट सम्बंधित महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया गया I इस अवसर पर श्री अमित सेंगर अपर मंडल रेल प्रबंधक, वरि. मंडल अभियंता समन्वय आर के श्रीवास्तव, मंडल अभियंता (मुख्यालय) राजेश्वर कुशवाहा, महावीर प्रसाद मंडल अभियंता (ट्रैक), डीईएनएचएम गिरीश कंचन, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, आशीष अग्रवाल ने पौधरोपण किया I

इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल के बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र (कैरेज एंड वैगन) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से सम्बंधित निर्देशों का पूर्णतया पालन करते हुए पर्यावरण सम्बंधित विभिन्न संदेशों को पोस्टर्स / बैनर्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया I इस अवसर पर वरि. मंडल यांत्रिक अभियंता (कैरेज एंड वैगन) द्वारा इस प्रशिक्षण केंद्र में जन सामान्य के लिए स्थापित पेयजल व्यवस्था का प्रारंभ किया एवं इस विभाग के कोच केयर सेंटर एवं ROH डिपो में वृक्षारोपण कर सभी प्रशीक्षुओं कर्मचारियों एवं जनसामान्य को पर्यावरण की सुरक्षा एवं इसे बढ़ावा देने को प्रोत्साहित किया I अवगत कराया जाता है की मंडल द्वारा पर्यावरण को हरित बनाये रखने हेतु झाँसी मंडल द्वारा NGT दिशानिर्देशों के दृष्टिगत मंडल के सभी कोचों में बायो-टॉयलेट का संस्थापन किया जा चुका है तदनुसार मंडल के सभी 508 कोचों में 1908 बायो-टॉयलेट का संस्थापन रिकॉर्ड समयावधि में किया गया है I कोचों की सफाई के दौरान काफी पानी बर्बाद होता था, पानी की बर्बादी को रोकने के लिए तथा सफाई में पुनः प्रयोग में लाने हेतु  झाँसी मंडल के झाँसी व ग्वालियर डिपो में एक – एक वाटर रीसाइक्लिंग प्लांट लगाया गया l मंडल के सूखे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खजुराहो स्टेशन पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट का संस्थापन किया गया l मंडल स्थित कोच केयर सेंटर में वर्टीकल गार्डन संस्थापित कर हरित पर्यावरण हेतु जागरूकता फ़ैलाने का प्रयास किया गया l मंडल के सभी इकाइयों, स्टेशनों डिपो आदि में भी विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रेल प्रशासन द्वारा पर्यावरण का ध्यान रखते हुए प्रति वर्ष“विश्व पर्यावरण दिवस” पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा हो तथा हरा भरा रहे I