झांसी। उमरे के झांसी रेलवे स्टेशन की मानिकपुर साइडिंग के निकट शुक्रवार को दिन में 11.40 बजे शंटिंग के दौरान खाली सवारी गाड़ी के दो कोच अचानक पटरी से उतर गए। यार्ड में घटना होने के कारण दुर्घटना से यातायात बाधित नहीं हो सका। कड़ी मेहनत के बाद तीन घंटे में दोनों कोचों को पटरी पर रखा गया।

बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर एक खाली सवारी गाड़ी के 15 खाली कोचों को यार्ड से इंजन नंबर 36268 से शंटिंग कर प्लेटफार्म एक पर लाया जा रहा था। प्लेटफार्म एक से इस गाड़ी को बांदा की तरफ ले जाना था। शंटिंग के दौरान मानिकपुर साइडिंग के पास 11.40 बजे कोच नंबर एनई 12549 व एनई 01421 पटरी से उतर गए। कोचों के पटरी से उतरने की सूचना मिलने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और दुर्घटना राहत टीम व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि शंटिंग के दौरान एक क्रासिंग प्वाण्ट से कोचों के पटरी छोड़ने का कारण बना। जांच के चलते लगभग एक घंटे बाद ही कोचों को पटरियों पर रखने का काम शुरू कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक एक कोच दोपहर 2.10 बजे और दूसरा कोच 2.40 बजे पटरी पर रख दिया गया। इसके बाद में घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त कोचों को धीमी गति से आगे की तरफ बढ़ा दिया गया। दुर्घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों पर संबंधित विभागों के सुपरवाइजरों की टीम ने एक ज्वाइंट रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को दे दी है। प्रथम दृष्टया घटना का कारण शंटिंग में लापरवाही बताया गया है। खबर लिखे जाने तक इस घटनाक्रम के लिए किसी को दोषी करार नहीं दिया गया था।