पहली प्लस महिला हुई निगेटिव, किया गया स्वागत

झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी में कोरोनावायरस का प्रकोप रह रह कर पैर पसार रहा है। 27 अप्रैल को ओरछा गेट से शुरु हुए कोरोना संक्रमण ने सैंयर गेट के बाद बिसातखाना क्षेत्र होते हुए अब थाना सीपरी बाजार के दीनदयाल नगर तक दस्तक दे दी है, किन्तु अच्छा है कि पाज़िटिव से निगेटिव में बदलने का सिलसिला भी जारी है। झांसी की पहली पॉजिटिव मरीज कमला देवी को आज मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किया गया, वहीं जिलाधिकारी आंद्रा वामसी व मेडिकल टीम ने तालियां बजाकर उनका सम्मान किया

शनिवार को सीपरी बाजार क्षेत्र में दीनदयाल नगर निवासी एक वृद्व महिला की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने से सनसनी फ़ैल गई। इससे अब तक हुए कोरोना परीक्षण में पाज़िटिव की कुल संख्या 12 हो गई। हालांकि पूर्व में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में से सात लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं जनपद ललितपुर के स्वास्थ्य कर्मी असलम खान ने भी कोरोना वायरस के कारण झांसी मेंडीकल काॅलेज में दम तोड़ दिया। इधर, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण जिला प्रशासन और मेडिकल टीम ने हाॅटस्पाॅट क्षेत्र ओरछा गेट, बिसातखाना के बाद अब सीपरी बाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले नन्दनपुरा दीनदयाल नगर को भी हाॅटस्पाॅट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा शनिवार को जिस वृद्वा की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है उसके परिजनों के सैम्पिल लेकर कोविड-19 की जांच हेतु प्रयोगशाला में भेज दिये गये साथ ही मेडीकल टीम ने उन्हें होम क्वारेण्टाइन कर दिया। जिला प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों को भी सील कर दिया है।