झांसी। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के ओरछा गेट में महिला के कोरोना वायरस पीड़ित प्रकरण में ्प्कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के बाद, 40 फैमिलीज w.r.t को कोविंद पॉजिटिव पेशेंट को क्वारंटाइन के तहत रखने के लिए पाया गया है। हालांकि, कोविद पॉजिटिव पेशेंट के तात्कालिक संबंधों को आज परीक्षा परिणाम पर “नकारात्मक” पाया गया। इसमें पति, बेटी, पोती, दामाद, बहन शामिल हैं। उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा और कोविद पॉजिटिव के रहने की जगह को “हॉट स्पॉट” घोषित किया जाएगा। हॉटस्पॉट क्षेत्र के नमूने परिणाम ज्ञात होने तक, ओरछा गेट परिसर अगले दो सप्ताह तक पूरी तरह से बंद रहेगा।इसके साथ ही जिलाधिकारी श्री आंद्रा वामसी ने तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए यह आदेश दिए कि हॉटस्पॉट/ कंटेनमेंट जोन के क्रियान्वयन हेतु ओरछा गेट चौकी, सैंयर गेट, सुलभ शौचालय (बकरा मंडी वाला रोड), छनिया पुरा, मिनर्वा चौक आदि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। श्री सलिल पटेल नगर मजिस्ट्रेट झांसी को मजिस्ट्रेट के रूप में उक्त क्षेत्र में नामित/ अधिकृत करते हुए निर्देशित किया जाता है कि इंगित क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति, चिकित्सीय टीम एवं सैनिटाइजेशन टीम के अतिरिक्त अन्य किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।