झांसी। उमरे के झांसी में वैगन मरम्मत कारखाना में आज उस समय सनसनी फ़ैल गई जब कारखाना में एक कर्मचारी के अचानक सूखी खांसी की शिकायत हुई। स्थिति संदिग्ध देख कर एम्बुलेंस को बुला लिया गया और कथित बीमार कर्मचारी को परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। दरअसल, रेलवे वर्कशॉप में विरोध के बावजूद काम शुरू कर दिया गया है। इसके चलते स्टाफ भयभीत हैं, किन्तु वर्कशाप प्रशासन की कथित हठधर्मिता के चलते सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बीच काम लिया जा रहा है। इसी के चलते कर्मचारी भय के माहौल में काम करने को मजबूर हैं। आज वर्कशॉप में काम के दौरान डब्लूआर-5 शाप बैल्डिंग में कार्यरत एक टेक्नीशियन ग्रेड थर्ड को अचानक सूखी खांसी की शिकायत हुई। यह देख कर वहां मौजूद एस एस ई इंचार्ज ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी और एम्बुलेंस को काल कर लिया। इसके बाद वर्कशाप में एम्बुलेंस पहुंच गयी और आनन फानन में उस कर्मचारी को टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यह देख कर वर्कशाप में सनसनी फ़ैल गई और दहशत में आए अन्य स्टाफ ने काम बंद कर दिया। कर्मचारियों ने एक बार फिर से कारखाना में असुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए कर्मचारी संगठनों की चुप्पी पर प्रश्न चिह्न लगाना शुरू कर दिए। उनका कहना था कि जबरन कर्मचारियों की जिन्दगी से खिलवाड़ किया जा रहा है और किसी को उनकी चिंता नहीं है। इधर, एम्बुलेंस से ले जाए गए कर्मचारी को जांच व नमूना लेने के बाद घर पर ही कोरण्टाइन में रहने के निर्देश के साथ जाने दिया गया है। इस कर्मचारी की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।