झांसी। जनपद के थाना टोड़ीफतेहपुर अंतर्गत फतेहपुर मोहल्ला में स्थित पुरातन शिवालय से भगवान शंकर का चोरी गया शिवलिंग हिन्दू वादी संगठन के नेताओं के प्रयास से मिल गया। बरामद शिवलिंग को श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ स्थापित किया गया। पुलिस शिवलिंग को चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले थाना टोड़ीफतेहपुर अंतर्गत फतेहपुर मोहल्ला में स्थित पुरातन शिवालय से शिव लिंग को अवांछनीय तत्वों द्वारा चोरी कर लिया गया था। क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी लेकिन किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। अंत मे क्षेत्रवासियों ने मंदिर में हुई चोरी की सूचना हिंदूवादी संगठन के नेता व बजरंग दल के जिला महामंत्री अंचल अड़जरिया, जिला सह संयोजक पुरुकेश अमरया को दी। ग्रामीणों की शिकायत पर अंचल अड़जरिया समेत राजेश नायक, किशोर तिवारी, राहुल कोतू सहित अन्य पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करने की मांग की। एसएसपी के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने सुरागरसी लगाते हुए शिवलिंग को बरामद कर लिया लेकिन इस घटना को अंजाम देने वाले अराजक तत्वों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी। अंचल अड़जरिया ने घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।