डिटेक्टिव विंग झांसी व आरपीएफ पोस्ट ललितपुर की कार्यवाही

झांसी। मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक RPF Detective Wing Jhansi एस.एन.पाटीदार अपनी टीम व निरीक्षक ललितपुर हमराह स्टाफ के साथ 24 मई को Matatila Station (आरपीएफ पोस्ट ललितपुर की आउटपोस्ट बबीना के अंतर्गत) पर मालगाड़ी में से 20 नग चावल के बोरे कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए थे। आरपीएफ द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान टीम मुखबिर खास की सूचना पर अजय पुत्र राम चरण आदिवासी निवासी पठापुरा पोस्ट माताटीला, थाना तालबेहट जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश के यहां पहुंची जहां पर तलाशी में चोरी की एक बोरी चावल की मिली। पूछने पर बताया कि उसने वह उसके पांच साथियों के साथ 24 मई को 20 बोरा चावल के माताटीला स्टेशन पर मालगाड़ी से गिराए थे जिनमें से 1 बोरी मैने अपने खाने के लिए घर पर रख ली थी बाकी 19 चावल बोरे एक परचून की दुकान पर बेच दिए हैं। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर टीम ग्राम बनगुवाँ कलाँ स्थित दुकान पर पहुंची। टीम ने दुकान से चुराया गया सभी 19 बोरी चावल (मारका:-Government of Haryana Crop year 2018-19 Commodity Paddy/Wheat/Rice
Manufactured in India) को बरामद कर लिया व रिसीवर जितेंद्र कुमार निषाद पुत्र स्वर्गीय सुदामा प्रसाद निषाद निवासी ग्राम पोस्ट बनगुवाँ कलाँ थाना तालबेट जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश को हिरासत में लेकर आरपीएफ आउटपोस्ट तालबेहट पहुंचे जहां पर इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 03/20 u/s 3 RP (UP) act सरकार बनाम अजय सहरिया आदि के खिलाफ RPF outpost talbehat में पंजीकृत किया गया। इस मामले में 5 आरोपियों की तलाश की जा रही है। इनके नाम जीवन पुत्र गुलाब, रविंद्र पुत्र कमल राजपूत निवासी ग्राम फुटेरा थाना तालबेहट जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश, रमेश बरार पुत्र स्वर्गीय हरचरण निवासी आजादपुरा फुटेरा थाना तालबेहट जिला ललितपुर, धीरज उर्फ भज्जू पुत्र कमल सिंह आदिवासी निवासी पठापुरा थाना तालबेहट, महेंद्र सिंह यादव निवासी ग्राम थाना, थाना तालबेहट जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश बताया गया है। मामले की जांच आउटपोस्ट इंचार्ज तालबेहट उपनिक्षक विजेंद्र कुमार द्वारा की जा रही है।