प्रयागराज । मन्नू प्रकाश दुबे  ने उत्तर मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक/सा. का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले, वह प्रयागराज मंडल में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। श्री मन्नू प्रकाश दुबे  ने श्री अंशू पांडॆ से कार्यभार ग्रहण किया, जिनका स्थानांतरण वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, प्रयागराज मंडल में हुआ है।
श्री दुबे  ने दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर से वर्ष 1999 में स्नातक किया और वर्ष 2001 में मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर किया। श्री दुबे भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के 2007 बैच के अधिकारी हैं और दिसम्बर, 2008 में भारतीय रेलवे में शामिल हुए थे।
उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे में अपने कार्यकाल के दौरान बहुत सी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। कुम्भ मेला-2019 में ट्रेनों के कुशलता पूर्वक एवँ सफल संचालन में उत्कृष्ठ योगदान हेतु श्री मन्नू प्रकाश दुबे को 2019 में रेल मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अब तक श्री  दुबे को 02 बार प्रतिष्ठित रेल मंत्री पुरस्कार तथा 04 बार महाप्रबन्धक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
इसके पूर्व श्री मन्नू प्रकाश दुबे ने उत्तर रेलवे के फिरोज़पुर कैंट के अतिरिक्त परिचालन प्रबंधक , प्रयागराज मंडल में अतिरिक्त परिचालन प्रबंधक, मंडल परिचालन प्रबंधक (गुड्स)वरिष्ठ मंडल परिचालन  प्रबंधक(गुड्स) तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) के महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। श्री मन्नू प्रकाश दुबे  ने साउथ वेस्‍ट जियो टाउन यूनिवर्सिटी (SWJTU) चीन से हाई स्पीड रेल टेक्‍नोलॉजी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।