झांसी। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल मंडल 321 बी 2 द्वारा मंडलाध्यक्ष बलविंदर सिंह सैनी की अध्यक्षता व सदर विधायक श्री रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य , उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी IAS श्री रामयज्ञ मिश्र की बिशिष्ट उपस्थिति में इस कोरोना आपदा में सुरक्षित कार्य हेतु पीपीई किट्स, मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर इत्यादि को प्रधानाचार्य महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज डॉ साधना कौशिक को सौपा। इस अवसर पर मंडल द्वारा डॉक्टरों के सेवाओ हेतु मेडिकल कॉलेज को कोरोना वारियर्स से सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्य्क्षता करते हुए मंडलाध्यक्ष लायन बलविंदर सिंह सैनी ने बताया कि लायंस क्लब पूरे विश्व मे इस कोरोना आपदा में लगातार सेवारत है और अपनी मदद विभिन्न माध्यमों से कर रहा है। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा ने लायंस क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए इस भयानक आपदा में समाज के सभी वर्गों से आगे बढ़कर सहयोग करने हेतु आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंडलीय कैबिनेट सचिव लायन संजय सिंह ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल अपने LCIF के वित्तीय सहयोग से विश्व मे बड़े बड़े कार्य कर रहा है।और आगे भी हम ज़रूरत पड़ने पर मदद हेतु तैयार है।
कार्यक्रम में उप मंडलाध्यक्ष प्रथम लायन राजीव बब्बर, मंडल कोषाध्यक्ष लायन हरबिंदर सिंह चिब, व मंडल के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।इस अवसर पर पैरामेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ एन एस सेंगर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ हरीश चंद आर्य, डॉ पंकज, डॉ अमित, डॉ अरुण कनकने अन्य डॉक्टर व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।