रे0सु0ब0 डिटेक्टिव विंग की अवैध ई-टिकिट व्यापार पर कार्यवाही

झांसी। आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज व मण्डल सुरक्षा आयुक्त झाँसी के निर्देशन में डिटेक्टिव विंग झांसी के निरीक्षक एसएन पाटीदार के नेतृत्व में डिटेक्टिव विंग के सहायक उप निरीक्षक वीएस राजपूत, प्र0आ0 रामेश्वर सिंह, आ0 दीपक कुमार व आ0 अरुण सिंह राठौर तथा रेल सुरक्षा बल पोस्ट झांसी स्टेशन के आ0 बी0सी0 अनुरागी व म0आ0 कविता जी0के0 के साथ सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में सिद्धेश्वर नगर आई0टी0आई0 झांसी स्थित ‘‘साई साइबर कैफे‘‘ नामक दुकान पर छापा मारा। इस दौरान अवैध ई-टिकट कारोबार करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसका नाम यदुनाथ सिंह पुत्र अतर सिंह उम्र 40 वर्ष, निवासी सिद्धेश्वर नगर, आई0टी0आई0, थाना सीपरी बाजार झांसी (उ0प्र0) बताया। जांच में पता चला कि वह अलग-अलग 03 पर्सनल यूजर आईडीयों पर ई-टिकट बनाकर निर्धारित राशि से ₹100 से ₹200 अधिक राशि लेकर मुनाफे पर टिकट बेचता है। टीम को मौके से 228 टिकट व अवैध कारोबार में प्रयुक्त उपकरण आदि को बरामद कर लिया।

आरोपी की पर्सनल यूजर आई0डी0 का विवरणः-
01- good74
02- good75
03- good1979
04- 252232530013 (CSC Agent)

बरामदशुदा टिकिटों का विवरणः

  1. भविष्य में यात्रा की 01 टिकिट कीमत रु. 298/-
  2. पूर्व (भूतकाल) यात्रा की 227 टिकिट/- जिसकी कीमत आईआरसीटीसी के माध्यम से ली जा रही है।
  3. कुल टिकिट 228 जप्तशुदा संपत्ति
  4. 01 मोबाइल एम0आई0 कम्पनी का व रु. 500/- नकद।
  5. 01 एलईडी माॅनीटर।
  6. 01 सीपीयू। कृत कार्यवाही
    आरोपी के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल पोस्ट झांसी स्टेशन पर मुकदमा धारा 143 रेलवे एक्ट में पंजीकृत किया गया।