झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के तत्वाधान मे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग ने वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार के मुख्य वक्ता देश के प्रतिष्ठित संस्थान हर कोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कानपुर के प्रति कुलपति प्रोफेसर एमके शुक्ला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन इंजीनियरिंग प्रोफेसर एसके कटियार ने की। कार्यक्रम में देश के लगभग 5 राज्यों से एवं 15 विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजेस से शिक्षक जुड़े थे। कार्यक्रम की शुरुआत में संयोजक एवं मॉडरेटर डॉ अनुपम व्यास ने स्वागत किया एवं परस्पर परिचय कराया ,तत्पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं डीन इंजीनियरिंग प्रोफेसर एसके कटियार ने मुख्य वक्ता प्रोफेसर एमके शुक्ला का स्वागत किया एवं उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने मोबाइल हजार्ड्स जैसे अति महत्वपूर्ण विषय पर आज चर्चा को रखा तत्पश्चात प्रोफेसर एमके शुक्ला ने अपने व्याख्यान में बताया कि कॉविड सिचुएशन में जहां एक और मोबाइल का प्रयोग हमारे जीवन में और ज्यादा गति से बढ़ गया है तो कुछ छोटी-छोटी जानकारियों के माध्यम से हम मोबाइल से और रेडिएशन से होने वाली हानियों से अपने आप को बचा सकते हैं, उन्होंने बड़े विस्तृत और सरल भाषा में मोबाइल को प्रयोग करने , उसको खरीदने से पहले लेने वाली सावधानियों पर चर्चा की उन्होंने हर परिस्थिति में मोबाइल को अलग अलग तरीके से प्रयोग करने की विधियां बताई, एवं आवाहन किया कि सभी 1 दिन का इलेक्ट्रॉनिक ब्रत भी रखें ,और हफ्ते में किसी एक दिन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के बिना समय बताएं, कार्यक्रम के अंत में TEQIP कोऑर्डिनेटर इंजीनियर बृजेंद्र शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष डॉ जाकिर अली डॉक्टर नौशाद सिद्दीकी इंजीनियर राजेश वर्मा इंजीनियर लाखन सिंह इंजीनियर शशिकांत वर्मा इंजीनियर आकांक्षा गुप्ता, साक्षी दुबे एवं डॉ अभय उपाध्याय उपस्थित रहे !