अवैध खनन करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट
झांसी। सदर विधायक सहित कई संगठनों द्वारा जनपद में अवैध खनन पर लगातार सवाल उठाए जाने से बैकफुट पर आई सरकारी मशीनरी हरकत में आ गई। मंगलवार को जनपद के थाना बबीना क्षेत्र में स्थित ग्राम सेंटर में वेतवा नदी क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस कार्रवाई में इलाके में डंप कर रखी हुई 1343 घन मीटर (तीन सौ ट्राली के बराबर) बालू का अवैध जखीरा बरामद कर लिया। मौके पर एक ट्रैक्टर बरामद हुआ, जिसे सीज कर दिया गया। इस मामले में खनन विभाग द्वारा थाना बबीना में केई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर लगभग 12 लाख रुपए की वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि जिले में बालू का अवैध खनन जोरों पर जारी है। खनन माफिया जनपद से निकल रही बेतवा सहित अन्य नदियों का सीना चीरकर बेतहाशा बालू निकाल कर चाांदी काट रहे हैं। इस अवैध खनन के विरोध में सदर विधायक व तरह नों द्वारा आवाज बुलंद की गई और सोशल मीडिया पर भी खूब उछाला गया। मुख्यमंत्री के आगमन के इसर्व मचे इस हंगामे से। प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। इसके बाद मंगलवार को सूचना मिली कि बबीना इलाके के ग्राम शेखर व बाघोरा में अवैध खनन कर भारी मात्रा में बालू डम्प कर स प है। इस सूूचना पर मंगलवार की सुबह पांच बजे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजीव कुमार मौर्य व जिला खान अधिकारी एसपी द्वििेदी के साथ पुलिस टीम ने छापा मारा। इससे शेखर गांव में हड़कंप मच गई। खनन में लगी गाड़ियां यहां वहां भाग निकलीं। टीम ने मौके से एक ट्रैक्टर पकड़ा गया, जिसे सीज कर दिया गया।
इसके बाद आसपास के इलाकों में पड़ताल की गई। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 13 सौ 43 घन मीटर (तीन सौ ट्रैक्टर ट्रॉली के बराबर) बालू डंप की हुई अलग – अलग स्थानों पर रखी पाई गई। इस बालू को खनिज विभाग की सुपुर्दगी में दे दिया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि बेतवा नदी के जिस घाट पर कार्रवाई की गई, उसके दूसरे तट पर मप्र की सीमा है। खनन कारोबारी इसी का नाजायज फायदा उठाते हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। खनन अधिकारी ने बताया कि जांच में खनन करने वालों के नाम प्रकाश में आए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में राजेश पाल निवासी घिसौली, रामबाबू निवासी पुुुरा बडैरा, बलवीर पाल, बलवीर पाल निवासी बड़़ौरा, धर््मेंद्र व 8-10 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। इनसे 12,8000 रुपए के राजस्व की वसूली की जाएगी।









