झांसी। रेल कर्मचारियों की साहित्यिक प्रतिभा और अभिरुचि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय में हिंदी में कहानी उपन्यास नाटक एवं अन्य गद्य साहित्य के लिए प्रेमचंद्र पुरस्कार और काव्य गजल संग्रह के लिए मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार योजनाएं लागू की है I
इन दोनों योजनाओं के अंतर्गत पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं I पुरस्कारों में कथा, कहानी, उपन्यास नाटक एवं अन्य गद्य साहित्य हेतु – प्रेमचंद्र पुरस्कार – जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹20000, द्वितीय पुरस्कार ₹10000 एवं तृतीय पुरस्कार ₹7000 रहेगा I इसी प्रकार मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार योजना के अंतर्गत काव्य/गजल संग्रह हेतु प्रथम पुरस्कार ₹20000,  द्वितीय पुरस्कार ₹10000 एवं तृतीय पुरस्कार ₹7000 रहेगा I यह योजना रेल अधिकारी व् कर्मचारी दोनों के लिए उपलब्ध रहेगी I प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 20 होगी I