झांसी। रेल प्रशासन द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत झाँसी, ग्वालियर, ललितपुर तथा उरई रेलवे स्टेशन पर सभी खान पान इकाइयों संचालित किया जा रहा है I संचालकों के लिए मास्क और फेस कवर फेस कवर का होना सुनिश्चित किया जा रहा है I यात्रियों को यात्रा के दौरान प्लेटफार्म पर कोई असुविधा न हो इसके लिए रेलवे द्वारा सभी स्टेशनों पर कैटरिंग स्टाल्स पर सिर्फ पैक्ड आइटम ही बेचे जा रहे हैं,  पानी और अन्य आइटम जैसे चिप्स नमकीन आदि की व्यवस्था रखी गई है I इसके साथ साथ यात्रियों सम्बंधित सभी कार्यालयों को निरंतर विसंक्रमित किया जा रहा है I इसी क्रम में झाँसी स्टेशन पर 02 स्वचालित थर्मल स्कैनर लगाए गए है , शीघ्र ही झाँसी व् ग्वालियर स्टेशन पर ०२-०२ स्वचालित थर्मल स्कैनर और लगाए जा रहे है I

रेल प्रशासन द्वारा कोरोना व् अन्य किसी संक्रमण से रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास कर रहा है I सिर्फ कन्फर्म टिकट धारकों को प्लेटफार्म पर प्रवेश दिया जा रहा है, प्रवेश देने से पूर्व सुनिश्चित किया जा रहा है, कि टिकट धारक फेस कवर मास्क आदि धारण किये हों, तथा उनके हाथ भी सैनीटाइज किया जा रहा है I यात्रियों से अनुरोध है कि यथा संभव खाने-पीने का सामन अपने साथ रखें और असुविधा से बचें I