झांसी। 17 जून को स्पेशल ट्रेन नंo 02780 ग्वालियर स्टेशन PF 01 पर 19.12 बजे आई। इस गाड़ी के कोच S-5 में सीट नंo 60 पर यात्रा कर रही एक महिला यात्री सन्ध्या मुखर्जी उम्र 77 वर्ष निवासी मुहम्मद बाड़ी, पुणे, महाराष्ट्र (PNR 2538634938) बीमार हो गयी। इसकी रेलवे कंट्रोल को सूचना दी गई। इस पर रेलवे डॉक्टर ग्वालियर द्वारा उपचार हेतु महिला को चैक किया गया तो उक्त महिला मृत अवस्था में पाई गई जिसे स्टेशन पर मौजूद RPF/GWL, जीआरपी ग्वालियर, SIB/GWL व स्टेशन अधीक्षक तथा अन्य रेल कर्मचारियों की मौजूदगी में ट्रेन से नीचे उतार लिया गया। उक्त मृतक महिला के साथ उसका बेटा प्रदीप मुखर्जी उम्र लगभग 50 वर्ष S-9 सीट नं- 40 पर यात्रारत था। स्टेशन पर वह भी अपनी मृतक मां के साथ उतर गया। जिसने बताया कि मृतका गैस्ट्रो की बीमारी से पीड़ित थी जिसे आज ही गाजियाबाद के वृन्दावन हॉस्पिटल से हायर हॉस्पिटल के लिए इलाज हेतु रेफर किया गया था लेकिन वह अपनी माँ को ट्रेन में अपने साथ पुणे महाराष्ट्र स्थित अपने घर लेकर जा रहा था। आगरा स्टेशन पास हो जाने के बाद करीब 18.10 बजे उसने ट्रेन में मौजूद स्कोर्टिंग पार्टी (जीआरपी) ct चंद्रशेखर को अपनी माँ के बेहोश होने की सूचना दी जिस पर स्कोर्टिंग पार्टी द्वारा रेलवे कंट्रोल रूम में सूचना दी गई थी।
रेलवे डॉक्टर द्वारा उक्त महिला यात्री को मृत घोषित किए जाने के बाद जीआरपी थाना ग्वालियर द्वारा शव को अपनी सुपुर्दगी में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गाड़ी अपने निर्धारित समय 19.40 बजे गंतव्य को रवाना हो गई।