योग के महत्व की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दी जाएं

झांसी। 21 जून 2020 को घर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किए जाने के आवश्यक दिशा निर्देश की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत वर्तमान में किसी भी प्रकार का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाना है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को डिजीटल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित किया जाना है। इस आयोजन का प्रचार प्रसार व जन समुदाय के साथ समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा घर पर बैठे भागीदारी करने हेतु विभिन्न सोशल मीडिया माध्यम जैसे यूट्यूब, टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का उपयोग किया जाना है।
जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने बताया कि 21 जून 2020 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों द्वारा कार्यक्रम में अपने-अपने घर से ही सहभागिता किए जाने की अपेक्षा की गई है। कार्यक्रम के संबंध में समुदाय में जागरूकता लाने हेतु एएनएम व आशा द्वारा क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जाए तथा योग के महत्व एवं आयुष मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों से अपेक्षा की है कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन के उपरोक्त प्राप्त निर्देशों के क्रम में 21 जून 2020 को आयोजित होने वाले योग दिवस के अवसर पर अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों, जन सामान्य द्वारा अपने घर से ही सहभागिता सुनिश्चित करें।