झांसी । जनपद के थाना बरुआसागर में झांसी- खजुराहों राष्ट्रीय राज्यमार्ग नवोदय विद्यालय के समीप तीव्र गति से भााग रही होंडा सिटी कार ने सामने से आ रही एक्टिवा में जोरदार टक्कर मार दी। इससे एक्टिवा स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक कार लेकर भागा पर जराय के मठ के समीप चालक का संतुलन बिगड़ जाने से कार खाई में जाकर गिर गई।चालक भाग गया।

बताया गया है कि मंगलवार को अपरांह लगभग चार बजे पर झाँसी खजुराहों राष्ट्रीय राज्यमार्ग नवोदय विद्यालय के समीप बरुआसागर से झाँसी की तरफ जा रही तीव्र गति से हौंडा सिटी कार नंबर UP 80 AT 0691 जिसमे चालक सहित 4 लोग सवार थे। तेज भागती कार सामने झाँसी से बरुआसागर की तरफ एक्टिवा स्कुटी नम्बर UP 93 BE 5830 पर सवार को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे एक्टिवा चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर तुरंत 112 पी आर वी 383 एवं बरुआसागर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल राघवेंद्र दीक्षित उर्फ नीटू दीक्षित नगर पालिका परिषद कर्मचारी को तुरंत उपचार के लिये एम्बुलेंस से झाँसी मेडिकल कालेज भेजा गया। वहां उपचार के दौरान उक्त युवक की मौत हो गई। उधर तेज रफ्तार से भागती कार आगे जराय के मठ के पास खाई में जा कर गिर गई। इसके बाद चालक भाग गया। पी आर वी 383 पुलिस ने कार में सवार व्यक्तियों में प्रादुम पुत्र दिनेश साहू, रानू पुत्र स्व. राजेन्द्र विश्वकर्मा एवं कुलदीप पुत्र गोविंद दास कुशवाहा को थाना बरुआसागर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।